Transportation System in India is Occupied by Geographical and Political Diversity

transport in india

भारतीय भौगोलिक और राजनितिक विविधता के कारन यहाँ की परिवहन व्यवस्था काफी ग्रसित है। निंम्नलिखित लेख में हमने कुछ व्यवसाय अनुकूल और प्रतिकूल स्थितियों को दर्शाया है। आशा है की ये आपके हित में हो।

श्री राजा भारत से – भारत  ,हिन्दुओ से हिंदुस्तान , और इंडस नदी से इंडिया
       हमारा देश नीतियों का देश है |हमारी नीतिया कितनी सफल – विफल रही है इसका सदैव इतिहास साक्ष्य रहा है | हमारी नीतियों का लोहा पुरे पुरे विश्व ने श्री कृष्ण निति , महात्मा विदुर निति ,आचार्य चाणक्य नीतियों के  रूप  में युगांतर तक से जाना और माना है | और इसी ज्ञान और पूंजी अर्जन हेतु कई बार हमें बंधत्व का बोध और दासता का स्वाद भी चखना पड़ा |
        १९४७ में भारत अंग्रेजो की मर्जी से पाश्चात्यता की मोहर पे  उनकी शर्तो पर क्वचित स्वचालित आजाद हुआ | पिछले सप्त दशकों में हमने अनेक नीतियों को आते- जाते  देखा किन्तु  लगभग ६,५०,००० गाँवो ,६८६ जिलों , ३४ राज्यों (२ द्वीप राज्य ) को जोड़नेवाले अखंड भारतीय राज्यमार्गो  महामार्गों की परिवहन सेवा में विशेष और अपेक्षित बदलाव नहीं आये | हाँ कुछ फर्क हुआ है लेश मात्रा का किन्तु भार के प्रतिकूल |
STATES , CAPITAL & LANGUAGES

हर देश की भांति हमारी व्यवस्था भी तीन परिवहन क्षेत्रो पर  अवलम्बित है – जल थल (राज्यमार्ग – लोहमार्ग )और वायु |

राज्य ,राजधानी , बंदरगाह और हवाई अड्डे
जल और वायु परिवहन को श्रेष्ठ श्रेष्ठि और आयाम- व्यायाम मिले किन्तु इन्ही की तरह मार्ग परिवहन में सुधार नहीं हुआ |
      आज मार्ग परिवहन व्यापर ,व्यापारी  और सेवा भारी कर्ज ,कर नियमो और दबावों के निचे कुचली पड़ी है |
   निचे हम भारतीय मार्ग परिवहन व्यापर दैनिक और विशेष कार्य पर प्रकाश डाल रहे है ,ये हमारा व्यक्तिगत दृश्टिकोण है यदि किसी को इससे बाधा हो तो हम उससे क्षमास्वा है |
ओ. – ओवर /एक्स्ट्रा (अधिक , प्रतिकूल )
डी.-  डायमेंशन (साइज ,अनुपात )
सी. –  कन्साइनमेंट (उत्पाद ,माल ,प्रेक्षित वस्तु)
 
ओ.डी.सी. ट्रांसपोर्टेशन जितना छोटा शब्द है उससे कही अधिक वास्तविक स्वरुप में इसका  कार्यान्वयन अत्यधिक कठिन है | भारतीय राजमार्गो पर .जिसका प्रमुख कारन भारतीय  बहुप्रांतीय भौगोलिक ,राज्यस्तरीय विविधता अनुकूलता के प्रतिकूल जर्जर और उपेक्षित राज्यमार्ग ,कर,अनपेक्षित दंड व नियमो में  विविधता ,स्थानिक बाहुबलियों का हस्तक्षेप ,प्रशासनिक रंगदारी ,सरकारी गैर जिम्मेदारी व व्यापारिक संगठनो की उपेक्षा व अवसरवादिता यह कुछ ऐसे नगण्य तथ्य है जिन्होंने ऐसे कार्यो को निष्कारण जटिल बना रखा है |
       हम खुदको प्रगतिशील राष्ट्र की संज्ञा से सम्बोधित करते है | किन्तु क्वचित पूंजीपतियों के पूंजीवाद को बढ़ावा देने हेतु हमारा उच्च  कार्यकारी वर्ग निम्नवर्ग व्यापारिक समस्याओ और जमीनी वास्तविकता को सुनना ही नहीं चाहता |
वास्तविकता में बड़ी अड़चने है जिसका कोई संज्ञान नहीं लेना चाहता –
Lengthy material Critical Turning
Over Heighted & Weighted Consignment Efficient Loading & Moving
Oversize Out Of Gauge Consignment Manual Loading
Lady Driver story

१)जर्जर राज्यमार्ग –

आज पूंजीवाद की चाटुकारिता वश आये दिन पुरानी वाहनों के बंदी की बात की जाती है ,किन्तु कोई भी महानुभाव मार्गो -महामार्गों के वास्तविक जमीनी विकास को सार्थक नहीं करता .बी एस .४ को बढ़ावा देनेवाले क्या भारतीय मार्गो से अवगत नहीं है क्या ? .
TAINTED WAY

२) राज्यस्तरीय विविधता –

राज्यस्तरीय विविधता को केवल भौगोलिक रूप से न देखते हुए प्रशासनिक रूप से देखे तो प्रतीत होता है | यहाँ एक राज्य किसी चीज या कार्य  की अनुमति देता है तो कोई इसका खंडन करता है | हर व्यक्ति आय कर सामान रूप से हर राज्य में देता है किन्तु व्यावसायिक कार्य हेतु हर राज्य में भिन्न भिन्न  कागजी करवाई और करो के साथ हर एक रक्तबीज जैसे भ्रस्ट अधिकारियो का सामना करना पड़ता है ,जो कदाचित वास्तविक रूप से अमानवीय होता है | जी .एस . टी . भारत में लागु होने के कारन इसमें कुछ अंश तक सुधार हुआ है .किन्तु इसमें में कदाचित  अपराधियों को अभयदान देकर निम्नजन से मोटी  उगाही की जा रही है |
Goods Transport Agency Services are Exempt from GST for Unregistered Dealers
Eway Bill Penalty  : GST News [ Part 258 ]
Transportation of goods in GST | Goods Transport Agency (GTA) under Reverse Charge Mechanism (RCM)

३)अनपेक्षित दंड व नियम

अनपेक्षित दंड व नियमो का हाल कुछ ऐसा है १ इंच की बढ़ोतरी के लिए छत्तीसगढ़ -३०००,राजस्थान -५०००, गुजरात -१०००० तो महाराष्ट्र १२,४०० वसूलता है व तदोपरांत राज्य सीमाओं पर प्रशासनिक अधिकारी  रंगदारी की जबरन उगाही करते है | जिसपर कोई भी आलाकमान ध्यान और टिपण्णी नहीं करना चाहता |(कर्मचारियों की भ्रान्ति ऐसी है के इसमें मुख्यमंत्री से परिवहन मंत्री तक का योगदान होता है |)
Nitin Gadkari : RTO's Loots Are Bigger Than That Of Chambal Dacoits
जानें: क्यों NITIN GADKARI ने RTO की तुलना की चंबल के डकैतों से?

४) स्थानिक बाहुबलियों का हस्तक्षेप

स्थानिक बाहुबलियों का हस्तक्षेप नियमित व ओ.डी.सी. ट्रांसपोर्टेशन  में सबसे बड़ा अवरोध है | निर्गम क्षेत्रो में स्थानिक कुख्यातों के माध्यम से प्रशासनिक मदत से क्वचित  बाहुबली अनायास रंगदारी अनैतिक रूप से उगाही करते है | उत्तर पूर्वी राज्यों व अन्य नगरों में इसके जिवंत उदहारण सुनाई देते है ,साथ ही बड़े  सरकारी तबके के मंत्रियो के नाम से यह उगाही आये दिन बढ़ती जा रही है |
Driver Mistake
Truck drivers life in strike
FOOD SUPPLY BLOCK IN TRANSPORT STRIKE
Badmash company

५ )अनुमति पत्र में  अत्यधिक विलम्ब व लम्बी दलाली  वाहन व्यापर का शोषण –

बड़े कठिन  प्रतिकूल वजनी  और ठोस  ऊँचे मालो को  बनाने और खरीदी विक्री में कोई सरकारी समस्या नहीं किन्तु मोटी कर अदायगी के बावजूद उसके परिवहन आवागमन में अनुमति पत्र के नाम पर लम्बी  रकम और अत्यधिक समय लिया जाता है .और इस निष्क्रिय प्रक्रिया में सर्वप्रथम परिवहन सेवा संसथान को दोषी ठहराया जाकर उसका  भरपूर शोषण किया जाता है | कारखाने मालिकों व व्यापारिक कर प्रणाली को इसपर गूढ़ विचार करना चाहिए क्योकि यह समस्या गंभीर है .साहित्य व उत्पाद  की बिक्री के साथ इसके परिवहन की अनुमति पत्र भी साथ ही मिलना चाहिए |  कर कार्यालय से जनहितार्थ ऐसा करना अतिशय उपयुक्त है |
HTOA Film on Change in ODC Movement Permission System
Portable office house transportation in india
Projects Transportation Service in  India
Heavy Hauling Boiler Transportation Service

६)ईंधन प्रणाली –

हमारे देश में आये दिन नए घोटाले और धांधलियाँ होती है , ईंधन विभाग में इसकी कोई सीमा नहीं .ईंधन में सब्सिडी छूट भी मिलती है एक बड़े जनसँख्या वर्ग के लिए किन्तु कुछ लोग उसका अनुपयुक्त दुरूपयोग अधिक करते है |हमारे अपने  विचार में सब्सिडी का ईंधन केवल परिवहन वाहनों को मिले जिससे यातायात और दैनिक उपयोगी वस्तुओ के भाव में अपेक्षित किफ़ायत मिले  और हर जन मानस निम्न मूल्यों पर अपनी दैनिक उपयोगी वस्तुओ को प्राप्त कर सरल -सुगम जीवन का निर्वाह कर सके |
Why is the government not cutting petrol and diesel prices?
Modi Or Manmohan: Who Handled Fuel Prices Better? | News Today With Rajdeep
Oil inflation

७)चाटुकार टेंडरिंग प्रणाली –

पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते भारतीय सरकारी – गैरसरकारी लगभग काफी संस्थाओ में निवीदा (टेंडरिंग प्रणाली) को महत्व मिला | किन्तु हम है तो भारतीय ,कुछ आपसी जयचंदो ,पूंजीवादी लालच ,बाहुबली प्रभाव ,व्यक्तिगत स्वार्थ ,क्वचित लाभ के वशीभूत होकर कई बड़े कर्मचारी अपने स्वाभिमान से समझौता कर बैठते है | परिणाम स्वरुप वो अपने पद ,संस्था की प्रतिष्ठा और भविष्य से खेल जाते है | पुणे,नैनी ,कोलकाता ,असम में शक्ति प्रकल्प और अन्य व्यापारों  से जुडी संस्था की अवनीति इसका जिवंत उदहारण है | यदि हर बार नियमतः विक्रयी ,विक्रेता ,सेवादार बदला जाये तो कदाचित इन प्रश्नो से कुछ हद तक निजात मिले और व्यापारिक संस्थाओ को वास्तविकता में लोभ से हटकर लाभ भी  हो |
The Tender | Symbolic Short Film | On Corruption | Government Departments in India | 2G Scam
Another Indian army jawan exposes officers corruption latest viral video
CORRUPTION IN INDIA - SSC | CGL | CHSL | MTS | BANK PO | Super Descriptive Series | ESSAY 4
10 Tips You Must Know To Win a TENDER | DR VIVEK BINDRA |

८)प्रशासनिक बल ताड़ना –

उपरोक्त विषय में जयचंद का जिक्र किया गया है | यहाँ भी कुछ ऐसा है भारी कर और दंड राशि के बाद भी वाहन चालकों को प्रशासनिक धुरंधरों से उगाही और अपमान का सामना करना पड़ता है | और इसपर उन्हें कभी भी शर्म नहीं अपितु गर्व रहा है |
Lengthy Material Transportation
अत्यधिक करभार के उपरांत भी क्या अनैतिक उगहियो की आवश्यकता है .
Heavy Vehicles allways Fail on Indian Railway Crossings

९) अपेक्षित कार्यक्षमता के वाहनों का अभाव

भारतीय वाहन उत्पादक भी कदाचित राष्ट्रवाद  के  आभाव में निर्यात को ही प्रधानता देते है | वो अपने अच्छे उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार में देना हे नहीं चाहते | कदाचित इन तथ्यों के मूल्यांकन में मूल्य का भी मूल रूप से महत्व है |जिसके परिणामस्वरूप भारतीय परिवहन कारोबारियों  को अच्छे ऑफ रोड चलनेवाले वाहन उपलब्ध ही नहीं हो पाते | सरकारी उदारीकरण की समय से इस विषय पर दृस्टि नहीं पड़ी तो अवनति से  भारत भी नेपाल ,भूटान ,बांग्लादेश और पाकिस्तान के पीछे खड़ा होगा .
ON ROAD NATURAL DISASTER
TAINTED WAY

१०) रेल विभाग का  मार्ग परिवहन में सदा ही  उदासीन रवैया

भारत में भारी माल  परिवहन में सबसे बड़ा अवरोध है रेलवे क्रोस्सिंग्स  .सरकारों अनुमति पत्रों के बावजूद अपेक्षा से अधिक घूस और समय खाने के बाद भी  सरकारी कर्मचारी यथोचित योगदान नहीं देते | जिसका नुक्सान न केवल परिवहन व्यापारियों अपितु बड़े कारोबारियों और व्यवसायियों को भी उठाना पड़ता है | कई बार तो माल के साथ जान हानि का भी सामना करना पड़ता है |
Vehicle Fail on Railway Crossing

११) वाहन चालकों पर नगण्य  प्रतिबन्ध ,निरादर और दोषारोपण

            देश की प्रगति में मिल का पत्थर और आतंरिक सिपाही वाहन चालक होता है | वाहन चालकों पर प्रतिबन्ध ,निरादर और दोषारोपण  ये कोई नयी बात नहीं |आये दिन नए नियम वाहन चालकों पर थोपे जाते है , और इनसे अच्छी खासी  उगाही भी होती है | किन्तु वास्तविकता में इन चालकों और इनके कुटुंब की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास है आजतक ….यह एक बड़ा यक्षप्रश्न है | देश की परिवहन व्यवस्था कही जानेवाली परिवहन व्यवस्था का अनमोल सिपाही छोटी रकम के लिए २४ घंटे मेहनत करता है |जिसे हमेशा व्यसनी ,चोर और उपेक्षित दृस्टि से देखा जाता है  जबकि देश की अर्थ व्यवस्था का महत्वपूर्ण भार केवल वाहन चालक पर ही है . जब चालकों के हितो की बात आती है तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाती है | आवागमन बिमा न लेने वाले गैरजिम्मेदार व्यापारी भी अपनी गलतियों को चालक पर दोषारोपण कर उनका मेहनताना खा जाते है |
इन भीषण आपदाओं -विपदाओ और संज्ञाहीन समस्याओ को लांघकर हमने विगत दशकों से अपने ग्राहकों के विश्वास को पूर्ण रूप से  सम्मानित किया है और सदा हे उनकी अपेक्षाओं का आदर किया है | साथ ही उनके  अमूल्य योगदान हेतु हमारा वर्ग उनका आजीवन ऋणी और कर्तव्यपरायण  है | भविष्य में भी उनके योगदान और आशीर्वाद की अपेक्षा करना  कदाचित हमारा अधिकार भी  है |
                                                                                  जय हिन्द
Transporter
ABCC India Project Cargo Corporation stands at the forefront of India's logistics landscape, pioneering innovation and excellence in the realm of project cargo management. As a dedicated logistics investor, we bring a wealth of expertise and commitment to facilitating seamless and efficient movement of goods across diverse sectors within India.Our investment focus revolves around leveraging cutting-edge technologies, strategic infrastructure development, and fostering industry collaborations. By deploying advanced logistical solutions, we aim to optimize supply chains, providing tailored services that cater to the unique demands of our clients.With a comprehensive understanding of India's dynamic market, we strategically invest in infrastructural enhancements, including transport networks, warehousing facilities, and state-of-the-art handling equipment. This proactive approach enables us to meet the evolving demands of industries such as energy, infrastructure, manufacturing, and beyond.At ABCC India Project Cargo Corporation, our investment philosophy isn't solely about financial contributions; it's about driving transformative changes within the logistics sector. Through sustainable practices and a commitment to reliability, we foster growth opportunities for businesses while contributing to the nation's economic development.By blending our financial acumen with a deep-rooted understanding of logistics, we create value-driven partnerships that propel the movement of goods efficiently and securely across the Indian subcontinent. Our investment initiatives strive to redefine logistical standards, ensuring that every cargo handled by us receives the utmost care, precision, and timely delivery.As a logistics investor in India, our vision extends beyond profitability; we envision a logistics landscape that champions innovation, sustainability, and customer-centricity. ABCC India Project Cargo Corporation remains dedicated to spearheading transformative investments that elevate India's logistics infrastructure, fostering unparalleled efficiency and reliability for our clients and stakeholders. ABCC India Project Cargo Corporation is a company that specializes in logistics and transportation services in India. They are considered to be a **logistics investor** in the country, meaning they invest in projects and companies that are involved in the movement of goods and materials. Here is some information about ABCC India Project Cargo Corporation: Founded:1975 Headquarters: Pune, Maharashtra, India Services: Project cargo transportation, heavy haulage, oversized and overweight cargo transportation, full truckload (FTL), less-than-truckload (LTL), warehousing and distribution Investment focus: Cutting-edge technologies, strategic infrastructure development, and fostering industry collaborations , Warehousing ,Aviation , Drone Startups, Travel Industry, Goods Transportation and Logistics Industry ,Last mile delivery all Profitable Options . ABCC India Project Cargo Corporation has been involved in a number of notable projects, including: The transportation of a 180-tonne transformer for a power plant in Gujarat The transportation of a 240-tonne reactor vessel for a refinery in Rajasthan The transportation of a 300-tonne bridge girder for a project in Mumbai The company has also received a number of awards for its work, including: The "Best Logistics Service Provider" award from the Federation of Project Cargo Organizations The "Excellence in Project Cargo Transportation" award from the Logistics & Supply Chain Awards Overall, ABCC India Project Cargo Corporation is a leading player in the Indian logistics industry. They are a well-established company with a strong track record of success. They are also a company that is committed to innovation and sustainability, which makes them a good investment for those who are looking to invest in the future of the Indian logistics industry. Here are some additional details that you may find helpful: Website:https://roadstransporter.com/ LinkedIn: https://in.linkedin.com/company/abcc-india-project-cargo-corporation Contact information: [email protected] Customer Care No : +919408275245